आओ सब मिल खुशी मनाए,
आओ सब मिल खुशी मनाए,
सारे मिल कर साथ गाए।
रात अन्धेरी कट जाएगी,
दुख की चादर हट जाएगी।
एसे सब मिल साथ गाए,
एक दूजे के काम आए।
कभी न होना तुम उदास,
कितने भी गम आए पास।
उम्मीदो का दामन थामे,
हँसते रहना मेरे प्यारे।
सभी अन्धेरे छट जाएंगे,
सुख के सुन्दर दीप जलाए।
आज अगर तुम डट जाओगे,
कल तुम अपने को पाओगे,
अपनी मंजिल के उस पार।
जीत मिलेगी तुम्हे हर बार।
आओ सब मिल खुशी मनाए,
सारे मिल कर साथ गाए।